बिहार ब्रेकिंग
बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल तो सातवें आसमान पर है ही बालू माफिया भी कम नहीं हैं। अभी ताजा मामला है भोजपुर का जहां अवैध बालू खनन को रोकने गई पुलिस पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया। बालू माफिया के द्वारा पुलिस पर हमले में छः पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। हमले में पुलिस की दो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना भोजपुर जिले के संदेश थाना के सारीपुर बालू घाट की बतायी जा रही है। संदेश थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि बालू माफिया सारीपर बालू घाट पर अवैध रूप से बालू का खनन कर ट्रैक्टर से ले जा रहे हैं साथ ही अवैध शराब की भी तस्करी की जा रही है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सूचना के आधार पर संदेश थाना की पुलिस संदिग्ध बालू लदे ट्रैक्टर का पीछा करने लगी जिसका ट्रैक्टर चालकों ने विरोध किया। इसी दौरान माफिया एवं उनके गुर्गे उग्र होकर पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। जिसमें थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। उनलोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी किया है। बताया गया कि इस दौरान माफियाओं ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी किया है, जिसमें पुलिस बाल-बाल बची है। इस घटना में संदेश थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा सहित छह पुलिस कर्मी घायल हुए हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पुलिस पर हमला करने की सूचना मिलने के बाद जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ चांदी थाना, संदेश और अजीमाबाद थाना की पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुलिस पर पथराव करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी की जा रही है। पुलिस ने तीन ट्रैक्टर भी जब्त किया है। इस मामले में एसपी विनय तिवारी ने पुलिस पर हमले के घटना को इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस ओवरलोडेड ट्रैक्टर को पकड़ने गई थी। जिसमें भागा भागी हुई है, लेकिन पुलिस पर हमला नहीं हुआ है।