बिहार ब्रेकिंग
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक के बाद जारी दिशानिर्देशों में गुरुवार को संसोधन किया गया है। सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार मंगलवार को जारी दिशानिर्देश में बदलाव कर राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों एवं उसके छात्रावासों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश दिया गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार पुलिस एवं होमगार्ड, चिकित्सा से संबंधित शिक्षण संस्थानों को छोड़कर अन्य सभी शिक्षण संस्थान आगामी 21 जनवरी तक बंद रहेंगे। इतना ही नहीं, सभी शिक्षण संस्थानों के छात्रावास भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं शिक्षण संस्थानों के कार्यालय कर्मियों की 50% उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे एवं ऑनलाइन शिक्षण कार्य किये जा सकते हैं। इसके साथ ही केंद्र एवं राज्य के आयोग द्वारा आयोजित नियोजन परीक्षाएं एवं विभिन्न विद्यालय बोर्ड के द्वारा आयोजित परीक्षाएं संचालित की जा सकती है।