बिहार ब्रेकिंग
बिहार में कोरोना की रफ्तार मानो इतनी तेज हो गई है कि कुछ भी कहना मुश्किल है। एक दिन में बिहार में गुरुवार को 2379 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज राजधानी पटना में मिले। पटना में गुरुवार को 1407 कोरोना मरीज मिले तो वहीं गया में 177 और मुजफ्फरपुर में 137 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही सारण में 52, वैशाली में 35, बेगूसराय में 71, मधुबनी में 36, मुंगेर में 20, दरभंगा में 24, भागलपुर में 27, पश्चिमी चंपारण में 18, समस्तीपुर में 31, रोहतास में 15, सहरसा में भी 15 मरीज मिले हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से अस्पतालों में भी भीड़ बढ़ने लगी है और अभी अस्पतालों के बेड भी फूल होने लगे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग भी सतर्क है और गुरुवार से ही कोरोना से बचाव के लिए नया गाइडलाइन लागू हो गया है। विदित हो कि मंगलवार को आयोजित आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में गुरुवार से नाईट कर्फ्यू समेत कई अन्य प्रतिबंध लगाने पर फैसला लिया गया था।