बिहार ब्रेकिंग
बिहार में सोमवार से 15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत पटना के आइजीआइएमएस में हुई। किशोरों के वैक्सीनेशन की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। इस वक्त मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहे। किशोरों के वैक्सीनेशन अभियान के तहत सबसे पहला वैक्सीन रितिका नाम की छात्रा को दिया गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
कार्यक्रम की शुरुआत के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में बच्चों के वैक्शीनेशन को लेकर पूरी तैयारी है, जिस तरह बिहार ने बड़ों के वैक्सीनेशन में रिकॉर्ड बनाया है, उसी तरह उम्मीद है कि बच्चों की भी वैक्सीनेशन होगी। तो वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जनवरी में 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों को वैक्सीनेट कर दिया जाएगा।