बिहार ब्रेकिंग
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने पूरे दुनिया में तहलका मचा रखा है। विदेश से आने वाले कई लोगों में ओमिक्रोन के सिम्पटम पाये गए हैं। इस वक्त की बड़ी खबर है बिहार की राजधानी पटना से जहां राज्य का पहला ओमिक्रोन केस सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार ओमिक्रोन से संक्रमित व्यक्ति पटना के आईएएस कॉलोनी किदवईपूरी का निवासी है जो कि अपने भाई के संपर्क में आने के कारण ओमिक्रोन से संक्रमित हुआ है। पटना में ओमिक्रोन के पहले केस की पुष्टि जिला प्रशासन ने कर दी है जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मिली जानकारी के अनुसार पटना में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित व्यक्ति विगत 20 दिसंबर को विदेश से वापस लौट रहे अपने भाई को लेने दिल्ली गया था। दिल्ली एयरपोर्ट पर उसके भाई का कोरोना जांच में ओमिक्रोन की पुष्टि होने पर उसे दिल्ली के ही एक अस्पताल में भर्ती करवा कर उक्त व्यक्ति 21 दिसंबर को पटना वापस लौट आया। पटना आने के उपरांत उसने अपना कोरोना जांच करवाया जिसका जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रोन की जांच के लिए सैंपल लैब में भेजा गया था।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उक्त व्यक्ति में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि गुरुवार को हुई। उक्त व्यक्ति दिल्ली से लौटने के बाद ही होम आइसोलेशन में चला गया था। बावजूद इसके ओमिक्रोन के पहले केस की पुष्टि होते ही जिला प्रशासन सतर्क हो गई है और पूरे क़िदवईपुरी को कंटेंमेंट जोन बना दिया है। प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि कांटेक्ट ट्रेसिंग जल्द से जल्द की जाए एवं अलग से एक सर्विलांस टीम के गठन का भी निर्देश प्रशासन को दिया गया है।