
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को समाज सुधार यात्रा के दौरान रोहतास में थे। रोहतास में अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि बिहार में शराबबंदी में बिल्कुल छूट नहीं दी जा सकती है और न ही किसी को बिहार में शराब पीने की इजाजत। मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर कोई शराब पीने के शौकीन हैं तो उन्हें बिहार आने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। मुख्यमंत्री के इस बयान पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि जिस बॉर्डर से लोग बिहार में घुसते हैं मुख्यमंत्री को वहीं कुर्सी लगाकर बैठ जाना चाहिए और जो भी शराब पी कर आये उसे गिरफ्तार करवाना चाहिए।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
तेजप्रताप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पर हमलावर रहे और कहा कि हमें तो जात-पात से कोई लेना देना नहीं है। सबकों एक बराबर से ही देखना चाहिए। सबकों मिला जुलाकर चलना चाहिए। मांझी जी को खासकर इस तरह के बयानों से बचने की जरूरत है।