बिहार ब्रेकिंग
बिहार में सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट के पदों पर भर्ती के लिए रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। सब इंस्पेक्टर के कुल 2213 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में करीब 6 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा आयोजित करने के लिए सारी प्रशासनिक तैयारियां कर ली गई है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड और अपना फ़ोटो ले जाना अनिवार्य होगा अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लगवा चुके उम्मीदवार अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साथ लेकर जाएं। जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें परीक्षा तिथि से 1 हफ्ते पहले तक का RTPCR टेस्ट रिपोर्ट साथ लेकर जाना होगा। परीक्षा केंद्र में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। जिसमें मास्क लगाना, सैनिटाइजर लेकर जाना एवं अन्य सावधानियां शामिल हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी।