बिहार ब्रेकिंग
कई देशों में भारत के पूर्व राजदूत और मधुबनी के झंझारपुर के पूर्व सांसद गौरीशंकर राजहंस का सोमवार की अहले सुबह दिल्ली एम्स में निधन हो गया। वे बीमार चल रहे थे और उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था। उनके भाई ज्ञान राजहंस ने उनके निधन की सूचना दी। दिवंगत गौरीशंकर राजहंस दक्षिण एशिया के अंतरराष्ट्रीय मामलों के बड़े जानकर थे और उनका आर्टिकल देश के कई बड़े समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं में छप चुके हैं। वे कई देशों में भारत के राजदूत रह चुके थे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उनके निधन की सूचना पर कई राजनेताओं ने श्रद्धांजलि दी है। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व डीन व परिवार के सदस्य डॉ बहादुर मिश्र ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि देश ने एक शानदार शख्सियत को खो दिया है। वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजहंस परिवार के सदस्य आनंद कौशल ने उनके निधन पर शोक संवेदना जताई और शोक संतप्त परिवार को दुख के इस घड़ी में स्वजनों को दुख सहने की हिम्मत देने की ईश्वर से प्रार्थना की। उनके निधन पर वेब जर्नलिएट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव अमित रंजन, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मधुप मणि पीकू, राष्ट्रीय सचिव निखिल के डी वर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश अश्क समेत अन्य कई लोगों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की और श्रद्धांजलि दी।