बिहार ब्रेकिंग
ब्राह्मणों के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के द्वारा बोले गए अपशब्दों पर जदयू के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भाषा की मर्यादा बनाये रखने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अलग विचारधारा का होता है, उन्हें बोलने की आजादी है लेकिन इसका ये मतलब नहीं होता है कि किसी के खिलाफ कुछ भी बोल दें।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने ब्राह्मणों के खिलाफ दिए अपने बयान पर ब्राह्मण से माफी मांग ली है लेकिन उनके बयान से बिहार में राजनीतिक भूचाल आ गई है। विदित हो कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एक कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण और भगवान सत्यनारायण के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया था।