
बिहार ब्रेकिंग

शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक और पुलिस को अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई में छूट मिलने के बाद बिहार पुलिस निडर होकर शराब कारोबार और कारोबारी पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में समस्तीपुर में बिहार पुलिस ने अपने ही अधिकारी के आवास में छापेमारी कर दी। मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी एक दारोगा के आवास में की गई और वहां से शराब बरामद भी हुआ। शराब बरामदगी के साथ ही शराबी दारोगा को गिरफ्तार भी कर लिया गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
दरअसल विभूतिपुर थाने में तैनात दारोगा अरूण पटेल के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वो शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं, वह अपने घर पर शराब रखते हैं। खुद पीते हैं और दूसरों को अवैध रूप से उपलब्ध भी कराते हैं। इसके बाद समस्तीपुर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो दारोगा के आवास पर कार्रवाई करने पहुंच गए। पुलिस ने दारोगा अरुण पटेल के घर से कई बोतल शराब बरामद किया। जिसके बाद मौके से एएसआई को भी गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल एएसआई से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।