बिहार डेस्कः मुजफ्फरपुर की सीजीएम कोर्ट और अभिनेता सलमान खान जाहिर है यह कनेक्शन आपको समझ में नहीं आया होगा। आप सोंच रहे होंगे कि भला बिहार की यह अदालत सलमान खान के खिलाफ एफआईआर का आदेश क्यों देगी। तो हम आपको बताते हैं कि दरअसल यह पूरा मामला है क्या?
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट ने एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है। सलमान के खिलाफ ये आदेश मुजफ्फरपुर पूर्वी के एसडीजीएम ने दिया है जिसके बाद मिठनापुर थाने में केस दर्ज होगा। सलमान खान के साथ ही अन्य कलाकारों पर भी एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्म लवरात्रि को लेकर सलमान खान के खिलाफ अधिवक्ता सुधीर ओझा ने कोर्ट में मुकदमा दायर किया है, जिसपर आज सुनवाई हुई और कोर्ट ने ये आदेश दिया। सलमान खान प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म लवरात्रि की टीम पर संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है।शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आगामी पांच अक्तूबर को दुर्गा पूजा के समय रिलीज की जाने वाली इस फिल्म का निर्माण नवरात्रि त्योहार का मखौल उड़ाकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए एक साजिश के तहत किया गया है। इसके लिए सलमान खान सहित फिल्म के अभिनेता आयुष शर्मा, अभिनेत्री वरीना हुसैन, निर्देशक अभिराज मीनावाला और सहायक कलाकार राम कपूर एवं रोनित राय को आरोपी बनाया है।