
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के जमुई जिले से स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलने वाली एक तस्वीर सामने आई है। जमुई में एक प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद ठंड के महीने में बरामदे में जमीन पर लिटा दिया गया। मामला जमुई जिले के खैरा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है जहां शनिवार को महिलाओं का बंध्याकरण ऑपेरशन किया गया था। इसके बाद करीब दर्जनों महिलाओं को बरामदे में जमीन पर लिटा दिया गया। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं किया गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मिली जानकारी के अनुसार खैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को करीब चालीस महिलाओं का बंध्याकरण ऑपेरशन किया गया जबकि कोविड प्रोटोकॉल का अनुसार केवल 15 महिलाओं का ऑपेरशन होना था। एक लापरवाही के बाद स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन ने सभी महिलाओं का ऑपरेशन कर जमीन पर लिटा दिया। ठंड की वजह से जमीन पर लेटने के बाद सभी महिलाएं अपने स्तर से ठंड से बचाव का उपाय कर किसी तरह रात गुजारी। इस बाबत जिला स्वास्थ्य प्रबंधक सुधांशु कुमार ने सवाल पूछने पर कहा कि परिवार नियोजन योजना के तहत बंध्याकरण ऑपरेशन करने के लिए अस्पतालों को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए एक दिन में 15 लोगों के ही ऑपरेशन करने का निर्देश है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने कहा कि खैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तय संख्या से अधिक लोगों का ऑपरेशन हुआ है। साथ ही यह भी शिकायत आई है कि ऑपरेशन के बाद मरीजों को जमीन पर लिटाया गया था, इस संबंध में शो कॉज किया जा रहा है। इस मामले में जो भी लोग दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।