बिहार ब्रेकिंग
बिहार की राजधानी पटना के समीप फतुहा में हाइवा की ठोकर से दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया और सड़कों पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतुहा थानाक्षेत्र के नयका रोड स्थित मकसूदपुर के समीप एक अनियंत्रित हाइवा ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे कुचल कर दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए पटना में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मृतक युवकों की पहचान फतुहा के जयनंदनपुर निवासी विनोद सिंह के 18 वर्षीय बेटे आनंद कुमार और उसके दोस्त फतुहा थाना क्षेत्र के बुद्धदेव चक निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई है। घटना से गुस्साए मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर कर जमकर हंगामा किया। आक्रोशित भीड़ ने नेशनल हाइवे 30 (NH 30) पर आगजनी की और उसे जाम कर दिया, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझा कर जाम को खत्म करवाया और यातायात व्यवस्था बहाल की।