बिहार ब्रेकिंग
वैसे तो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का विवादों से पुराना नाता है। वे अक्सर विवादों के जरिये सुर्खी में बने रहते हैं। जीतनराम मांझी ने एक बार फिर से एक विवादित बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने एक तरफ जहां ब्राह्मणों को गाली दी है वहीं उन्होंने दलितों को भी गाली दी और भगवान सत्यनारायण के बारे में भी गलत शब्दों का प्रयोग किया है। जीतनराम मांझी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे दलित, ब्राह्मण और सत्यनारायण भगवान की पूजा पर अपशब्द का प्रयोग किया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वायरल वीडियो राजधानी पटना में आयोजित भुइंया मिलन समारोह का बताया जा रहा है जिसकी बिहार ब्रेकिंग पुष्टि नहीं करती है। जीतन राम मांझी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- “माफ कीजिएगा, लेकिन आजकल गरीब तबके के लोगों में धर्म के प्रति लगाव होता जा रहा है। पहले हमलोग सत्यनारायण भगवान पूजा का नाम नहीं जानते थे। आज हर जगह हमलोगों के टोला में सत्यनारायण भगवान की पूजा होता है।” इस दौरान उन्होंने पंडितों को लेकर भी गलत शब्द का प्रयोग किया।