बिहार ब्रेकिंग
बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। पटना के एजी कॉलोनी में कोरोना की वजह से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक वर्ष का एक बच्चा समेत दस लोग कोरोना से संक्रमित हैं। कोरोना से बुजुर्ग की मौत पर पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया है वहीं स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट हो गया है। पूरे इलाके को सेनिटाइज किया गया है। मृतक जिस अपार्टमेंट में रहते थे उस अपार्टमेंट पर नजर रखी जा रही है क्योंकि संक्रमित सभी व्यक्ति उसी अपार्टमेंट में रहते हैं। वहीं बताया जाता है कि उसी अपार्टमेंट में अभी कुछ दिन पहले एक शादी हुई थी जिसमें बाहर से भी कई लोग शामिल होने आए थे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
66 वर्षीय बुजुर्ग जब कोरोना संक्रमित हुए थे तब उन्हें पटना के ही राजा बाजार स्थित एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अलर्ट जारी कर दिया है। एजी कॉलोनी के पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है। विदित हो कि पटना में कोरोना से हुई मौत का यह तीसरा मामला है। सबसे पहले पटना के आइजीआइएमएस में एक महिला की मौत हो गई थी वहीं अभी बुधवार को एम्स में एक व्यक्ति की मौत हो गई।