बिहार डेस्क-रविशंकर शर्मा-मोकामा
दानापुर किऊल रेल मंडल के पोल संख्या 141 के पास एक अज्ञात ट्रेन से युवक गिर गया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। घंटो गिरे रहने के बाद किसी ने हाथीदह राजकीय रेल पुलिस को इसकी सूचना दी। रेल पुलिस के एएसआई सुजीत कुमार ने बताया कि युवक को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद पीएमसीएच भेजने की सलाह दी है।
युवक की पहचान पटना के मनेर निवासी सीता यादव के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। वहीं सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने जिस तत्परता से उसे अस्पताल पहुँचाया इससे रेल पुलिस की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।