बिहार ब्रेकिंग
कोरोना के नए वैरिएंट के साथ ही देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने बैठक कर एक बार फिर से कोरोना से बचाव के लिए एक गाइडलाइन जारी किया है। यह गाइडलाइन पूरे प्रदेश में 16 दिसंबर 2021 से 5 जनवरी 2022 तक प्रभावी रहेगी। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार राज्य में प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित कुछ निर्देश भी आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी और उल्लंघन करने वाले को जुर्माना भरना पड़ेगा। नए गाइडलाइन के अनुसार सभी दुकान एंव प्रतिष्ठान सामान्य रूप से खुलेंगे लेकिन दुकान और प्रतिष्ठान में कोरोना टीका लगा चुके व्यक्ति ही काम कर सकते हैं। नियमों के उल्लंघन पर संबंधित दुकान और व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई होगी।