
बिहार ब्रेकिंग

बीते 8 दिसंबर को तमिलनाडु के पहाड़ियों में सीडीएस विपीन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जिंदा बचे एकमात्र वायुसेना अधिकारी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया। तमिलनाडु में एक सैन्य संस्थान में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे सीडीएस विपीन रावत और उनकी पत्नी समेत कुल 14 लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर के भीषण दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एकमात्र अधिकारी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही जिंदा बच पाए थे जिनका इलाज बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में चल रहा था। वे गंभीर रूप से जख्मी थे और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। पूरे देश में उनकी सेहत और जीवन के लिए लगातार प्रार्थनाएं की जा रही थी, उनकी सलामती की दुआएं मांगी जा रही थी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की जानकारी देते हुए एयरफोर्स ने बुधवार को कहा कि ‘इंडियन एयरफोर्स को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए काफी दुःख हुआ है जिनकी 8 दिसंबर को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल होने की वजह से आज सुबह निधन हो गया। भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।’