बिहार ब्रेकिंग
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की गुपचुप तरीके से शादी करने से एक तरफ जहां उनके खुद के रिश्तेदार खफा हैं वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने खुशी जाहिर की है। सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी ने वाकई हिम्मत वाला काम किया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सुशील मोदी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने अंतरजातीय शादी की है इसके लिए बिहार सरकार की ओर से अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देने वाली योजना से पचास हजार रुपये भी मिलेगा। यदि तेजस्वी यादव आवेदन करेंगे तो बिहार सरकार की ओर से देय प्रोत्साहन राशि उन्हें भी मिलेगा। बता दें कि तेजस्वी यादव की स्कूल फ्रेंड रसेल के साथ नौ दिसंबर को दिल्ली में शादी हुई थी। शादी बेहद गोपनीय तरीके से हुई। अंतिम समय तक यह क्लियर नहीं था कि तेजस्वी जिसके साथ सात फेरे लेंगे वह है कौन।