
बिहार ब्रेकिंग

बेगूसराय में अपराधियों ने शहर में नगर थाना से महज कुछ ही दूरी पर रविवार की अहले सुबह एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने अहले सुबह करीब कपड़ा और आभूषण कारोबारी के घर मे घुस कर बड़ी लूट को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार लुटेरे छः की संख्या में थे और हथियारों से लैस थे। लूट के दौरान अपराधियों ने परिवार के सदस्यों के साथ बेरहमी से मारपीट भी की एवं एक युवक को चाकुओं से गोद डाला। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के हीरालाल चौक स्थित मियांचक वार्ड नंबर 34 की है। घायल व्यक्ति की पहचान कपिलेश्वर मंडल के 28 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन मंडल के रूप में की गई है जबकि इस पिटाई से घायल व्यक्ति की पहचान कपिलेश्वर मंडल, संध्या मंडल, शांति मंडल, कुमारी अनिता के रूप में की गई है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पीड़ित परिवार ने बताया कि आज सुबह अचानक हथियारबंद तकरीबन 6 की संख्या में अपराधी सभी नकाबपोश थे और घर में घुस गया। सभी लोगों को मुंह बांध दिया। सभी रूम का तिजोरी का ताला तोड़कर समान निकालने लगा। जब इसका विरोध करने लगा तो अपराधियों ने जमकर पहले सभी परिवार को पिस्टल के बट से पीटने लगा। जब राजीव रंजन मंडल बहुत ज्यादा विरोध करने लगा तो अपराधियों ने चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर बेहोश कर दिया और कहने लगा अगर कोई भी आगे विरोध करोगे तो सभी को मार देंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
अपराधी सभी सामान लूट कर चले गए तो परिजनों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। चिल्लाने के बाद आसपास के लोग दौड़कर देखने के लिए गए तो सभी लोग देखकर सन्न रह गए। घायल अवस्था में राजीव रंजन मंडल को आनन-फानन में उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। परिजनों ने यह भी बताया कि सभी लोगों को मुंह बांध दिया और धमकी देने लगा कि अगर कोई किसी तरह की चिल्लाना शुरू करोगी तो छोटे-छोटे मासूम बच्चे को भी हत्या कर देंगे। इसी डर से लोग चुप रहे। फिलहाल इस भीषण डकैती में तकरीबन 50 लाख से अधिक रुपया की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। इस घटना के बाद पूरे शहर वासियों दहशत का साए में जीने को विवश हो गए हैं।