बिहार ब्रेकिंग
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिख कर सतर्क रहने के लिए कहा है। स्वास्थ्य सचिव ने अपने पत्र में लिखा है कि दक्षिण अफ्रीका में मिला कोरोना का एक नया वैरिएंट काफी खतरनाक है। सरकार ने उन सभी देशों को रिस्क वाले देशों में घोषित कर दिया है जहां जहां इस नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है और उस देश से आने वाले लोगों के प्रति विशेष सतर्कता बरती जाएगी। इस नए वैरिएंट के सामने आने के बाद स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को सतर्क रहने और कोरोना जांच, वैक्सीनेशन इत्यादि को और तेज करने का निर्देश दिया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सभी राज्यों के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच के को तेज कर दिया गया है साथ ही रिस्क वाले देशों में घोषित देशों से आने वाले यात्रियों के प्रति विशेष सतर्कता बरती जाएगी। उन्होंने सभी मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वैक्सीनेशन, कोरोना जांच में तेजी लाएं। साथ ही कोरोना के हॉटस्पॉट को भी चिन्हित करें। स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने का भी स्वास्थ्य सचिव ने निर्देश दिया है। उन्होंने राज्यों से कहा कि लगातार लोगों में जागरूकता फैलाएं एवं लोगों को अधिकाधिक वैक्सीनेशन और कोरोना जांच के लिए भी जागरूक करें।