बिहार ब्रेकिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के नॉएडा जेवर में एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। यह एयरपोर्ट वर्ष 2024 से ऑपरेशनल हो जायेगा। इस एयरपोर्ट के बन जाने के बाद उत्तर प्रदेश का यह नौंवा एयरपोर्ट और पांचवां इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। एयरपोर्ट के पहले फेज पर ₹10,050 करोड़ से अधिक की लागत आएगी। यह एयरपोर्ट 1300 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फैला होगा और करीब 1.2 करोड़ यात्रियों द्वारा इसका उपयोग किया जाएगा। इस एयरपोर्ट को सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत विकसित किया जा रहा है और काम पूरा होने के बाद यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। यह नेशनल कैपिटल रीजन में दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। एक अन्य एयरपोर्ट दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
शिलान्यास के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हवाई अड्डे के निर्माण के दौरान रोज़गार के हजारों अवसर बनते हैं। हवाई अड्डे को सुचारु रूप से चलाने के लिए भी हज़ारों लोगों की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी के हजारों लोगों को ये एयरपोर्ट नए रोजगार भी देगा। 21वीं सदी का नया भारत आज एक से बढ़कर एक बेहतरीन आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का का निर्माण कर रहा है। बेहतर सड़कें, बेहतर रेल नेटवर्क, बेहतर एयरपोर्ट ये सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स ही नहीं होते बल्कि ये पूरे क्षेत्र का कायाकल्प कर देते हैं, लोगों का जीवन बदल देते हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तरी भारत का लॉजिस्टिक गेटवे बनेगा। ये इस पूरे क्षेत्र को नेशनल गतिशक्ति मास्टरप्लान का एक सशक्त प्रतिबिंब बनाएगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी लोगों को संबोधित किया और कहा कि जेवर और आसपास की जनता में और युवाओं में एक नई चमक दिख रही है। ये चमक सपना पूरा होने की है। क्योंकि जो सपना जनता ने देखा, हमारे देश के पीएम उसे पूरा कर रहे हैं। एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा यूपी के जेवर में बनेगा, ये सपना पूरा हो रहा है। वहीं समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 के बाद देश के नागरिकों ने बदलते हुए भारत को देखा है। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की कल्पना को साकार होते देखा है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में यूपी नई ऊंचाई की तरफ बढ़ रहा है।