बिहार ब्रेकिंग
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय, फील्ड आउटरीच ब्यूरो (एफओबी) दरभंगा द्वारा समस्तीपुर में मनाए जाने वाले संविधान दिवस कार्यक्रम के पूर्व जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 25 नवम्बर,2021 को आरएसबी इन्टर विद्यालय, समस्तीपुर में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत संविधान दिवस एवं कौमी एकता सप्ताह विषय पर छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस प्रतियोगिता में लगभग 150 छात्र-छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान विधालय के प्रधान अध्यापक भूपनश्वर राम अपने सहयोगी शिक्षकों के साथ उपस्थित रहें। मौके पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकार जावेद अंसारी ने अपने सहयोगी मिहिर कुमार झा के साथ विषय वस्तु के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कल 26 नवम्बर को इसी विधालय में मुख्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सुबह 9 बजे से नेहरु युवा केंद्र, समस्तीपुर के सहयोग से एक जन जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जाएगा साथ ही परिचर्चा सह प्रश्नोतरी प्रतियोगिता एवं विभागीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा और आज के चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को कल आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत किया जायेगा।