बिहार ब्रेकिंग
भाजपा सांसद गौतम गंभीर को बुधवार को ईमेल के जरिये परिवार समेत जान मारने की धमकी मिली है। मामले में उन्होंने पुलिस से शिकायत की है जिसके बाद पुलिस ने उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। गंभीर के मुताबिक उन्हें दूसरा ईमेल “isiskashmir@gmail.com” आईडी से मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ईमेल में लिखा है कि, “हम तुम्हें मारना चाहते थे, लेकिन तुम कल बच गए। अगर तुम अपनी जिंदगी और अपने परिवार से प्यार करते हो तो राजनीति और कश्मीर के मुद्दे से दूर रहो।”
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इतना ही नहीं इस ईमेल में गंभीर के घर के बाहर का वीडियो भी शूट करके भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस उपायुक्त (मध्य) को भेजी गई एक शिकायत में कहा गया कि मंगलवार को रात करीब नौ बजकर 32 मिनट पर गौतम गंभीर के आधिकारिक ईमेल आईडी पर ‘‘आईएसआईएस कश्मीर’’ की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली। पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की ओर से गूगल को पत्र लिखकर उस ईमेल आईडी के संचालक समेत अन्य संबंधित जानकारी मांगी गई है, जिससे धमकी भरा संदेश भेजा गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि शिकायत गंभीर के निजी सचिव गौरव अरोड़ा की ओर से राजेंद्र नगर थाने में बुधवार को दर्ज कराई गई है। चौहान ने कहा, ‘‘शिकायत में आरोप लगाया गया कि मंगलवार को गौतम गंभीर की ई-मेल आईडी पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।”