
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में अपराधी बेखौफ हैं और जब मर्जी तब आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला है भोजपुर का जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक संजय सिंह चरपोखरी प्रखंड के बाबूबांध पंचायत के मुखिया थे। जो हाल ही में पंचायत चुनाव जीतकर मुखिया बने थे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बताया जा रहा है की अपराधी एम्बुलेंस में सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर गांव के पास की बताई जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है।