बिहार ब्रेकिंग
केंद्र सरकार के द्वारा डीजल और पेट्रोल के दाम कम करने के बाद बिहार सरकार ने लोगों को दीवाली की दोहरी गिफ्ट दी है। पहले नीतीश सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कमी कर राज्य को लोगों को डीजल पर 1.90 रूपये और पेट्रोल पर 1.30 रुपये की छूट दी थी। अब सरकार ने एक बार फिर से डीजल पेट्रोल के मूल्य में लोगों को और सहूलियत देने के लिये वैट की दरों में भी छूट दिया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
केन्द्र सरकार द्वारा डीजल एवं पेट्रोल की कीमतो में राहत देने के निर्णय के बाद राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तर पर वैट की दरों में कमी कर लोगों के लिए डीजल में 3.90 रूपये एवं पेट्रोल में 3.20 रूपये प्रति-लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया गया है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 4, 2021
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
राज्य सरकार के द्वारा दिवाली का डबल गिफ्ट मिलने के बाद राज्य के लोगों को अब डीजल 13.90 रुपये और पेट्रोल 8.20 रुपये सस्ता मिलेगा। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘केन्द्र सरकार द्वारा डीजल एवं पेट्रोल की कीमतो में राहत देने के निर्णय के बाद राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तर पर वैट की दरों में कमी कर लोगों के लिए डीजल में 3.90 रूपये एवं पेट्रोल में 3.20 रूपये प्रति-लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया गया है।’