
बिहार ब्रेकिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीवाली के अवसर पर सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाने जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर पहुंचे। वहां उन्होंने सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई साथ ही विगत दिनों शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने जवानों के साथ दीवाली मनाते हुए उनका हौसलाफजाई की एवं उन्हें भारत मां का ‘सुरक्षा कवच’ बताया। प्रधानमंत्री ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी की वजह से ही हमारे देश के लोग चैन की नींद सो पाते हैं और त्यौहारों में खुशी का माहौल है। उन्होने कहा कहा कि ‘पहले सुरक्षा बलों के लिए रक्षा उपकरण खरीदने में सालों लग जाते थे। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की प्रतिबद्धता ही पुराने तरीकों को बदलने का एकमात्र उपाय है।’
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पीएम मोदी ने कहा कि ‘रक्षा बजट का करीब 65% खर्च देश के अंदर ही खरीद पर खर्च हो रहा है। आज देश के अंदर अर्जुन टैंक बन रहे हैं, तेजस जैसे एयरक्राफ्ट भी देश के अंदर बन रहे हैं। विजयदशमी के दिन 7 ‘डिफेंस कंपनियों’ को राष्ट्र को समर्पित किया गया है।’ उन्होने सेना में महिला अधिकारियों को परमानेंट कमीशन मिलना का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि ‘राष्ट्र की सुरक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। महिलाओं को अब सेना में स्थायी कमीशन दिया जा रहा है। प्रमुख सैन्य संस्थानों के दरवाजे़ भी महिलाओं के लिए खोल दिए गए हैं।’