बिहार डेस्कः बिहार के बाढ़ रेलवे स्टेशन से बड़े हादसे की खबर है। यहां काम कर रहे 10 मजदूर करंट की चपेट में आकर झुलस गये। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा भी किया है। जानकारी के मुताबिक सभी मजदूरों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद आक्रोशित लोग बाढ़ स्टेशन पर जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ करते हुए पटना-मोकामा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया है. अप और डाउन दोनों ट्रैक पर पूरी तरह से परिचालन बाधित है. हंगामे को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाढ़ स्टेशन पर ठेकेदारी मजदूर काम कर रहें थें. जिस सीढ़ी पर चढ़कर मजदूर काम कर रहें थे वह अचानक बिजली के ओवरहेड तार पर जा गिरा. जिसके कारण काम कर रहे सभी मजदूर लाइन की चपेट में आ बुरी तरह झुलस गए. इस घटना के बाद बाढ़ स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है.