बिहार डेस्कः मुंगेर से एक दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां बाढ़ के पानी में नहाने गयी 4 बच्चिों की डूबने से मौत हो गयी है। खबर को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक हादसा हवेली खड़गपुर प्रखंड के श्यामपुर थाना क्षेत्र के भदौरा गांव में हुआ है। दरअसल निचली बहिरा चैर के गड्ढा में बाढ़ का पानी जमा था. इसमें चार बच्चियां मंगलवार की सुबह स्नान करने के लिए गयी. बाढ़ के पानी में नहा रही लड़कियों में से एक लड़की फंस गयी. उस लड़की को बचाने के दौरान चारों लड़कियां पानी में डूबने लगीं. लड़कियों को डूबता हुए देख कर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गये और लड़कियों को किसी तरह पानी से बाहर निकाला गया. बच्चियों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसरा है.