बिहार ब्रेकिंग
बिहार में आगामी 30 अक्टूबर को बिहार विधानसभा के दो सीट पर उपचुनाव हेतु मतदान होना है। यह दोनों सीट अभी जदयू का था। इस सीट पर राजद, कांग्रेस और जदयू तीनों ही दल अपनी दावेदारी पेश कर रही है। एक तरफ जहां विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर है और सरकार की विफलता गिनवा रही है वहीं जदयू अपने सरकार की उपलब्धि बता रही है। कुशेश्वरस्थान सीट 2008 में नए परिसीमन के बाद बना और शुरू से यहां जदयू का कब्जा रहा है। विपक्षी दलों के द्वारा सरकार पर टीका टिप्पणी के बावजूद जदयू अपना मजबूत पक्ष रख रही है। जदयू अपनी उपलब्धियों में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 368 विद्यार्थियों को 10.6 करोड़ रुपये का ऋण, स्वयं सहायता भत्ता में 926 युवाओं में 126 लाख रुपये का भुगतान, कुशल युवा कार्यक्रम में 5176 युवाओं को प्रशिक्षण, हर घर नल का जल योजना के तहत 670 में 655 वार्ड में कार्य पूर्ण, घर तक पक्की गली-नाली योजनांतर्गत सभी वार्ड में कार्य पूर्ण, ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजनांतर्गत 32 किलोमीटर सड़क निर्माण की गई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
ग्रामीण टोला सम्पर्क निश्चय योजना के अधीन 32 किलोमीटर पथ का निर्माण कर 27 बसावटों को सम्पर्कता प्रदान की गई है। हर घर बिजली योजना के तहत विगत 5 वर्षों में 68236 इच्छुक परिवारों को विद्युत संपर्कता प्रदान की। इसी तरह जल-जीवन-हरियाली अभियान 72 जल स्रोत अतिक्रमण मुक्त, 54 छोटे तालाबों का जीर्णोद्धार, 85 सार्वजनिक कुआँ का जीर्णोद्धार, 523 सोख्ता का निर्माण एवं 143 नये जल स्रोतों का सृजन कराया गया। शिक्षा के क्षेत्र में +2 विद्यालय एवं संस्थानों की स्थापना-हर पंचायत में +2 विद्यालय खोलने के उद्देश्य से अब तक 50 में से 42, पंचायतों में +2 विद्यालय खोले गये। शेष 8 पंचायतों के मिडिल स्कूलों में 9,10 की पढ़ाई शुरू की जा रही है। बिरौल में आईटीआई की स्थापना की गयी है। बिरौल में अनुमंडल कार्यालय भवन का निर्माण कराया गया है। 7 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया गया। कुशेश्वर स्थान, कुशेश्वर स्थान पूर्वी एवं बिरौल में ई-किसान भवन बनाया गया है। बिजली से पटवन हेतु डेडिकेटेड कृषि फीडर के लिए- बिरौल में 3 एवं कुशेश्वर स्थान में 2 पावर सब स्टेशन लगाये जा चुके हैं। 14 कृषि फीडर से संबद्ध कर कुल 559 किसानों को सम्पर्कता दी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पथों एवं ग्रामीण सड़कों का निर्माण- 118.17 करोड़ रुपये की लागत से 85 ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया गया, जिनकी कुल लम्बाई 168 किलोमीटर है। कुशेश्वर स्थान (दरभंगा) से फुलतौड़ा घाट (खगड़िया) पथ एवं पुलों का निर्माण कार्य 250 करोड़ रूपये की लागत से जारी है। इस पथ के निर्माण से कुशेश्वरस्थान से खगड़िया के बीच की दूरी 105 किलोमीटर से घटकर गात्र 25 किलोमीटर रह जायेगी। यह सम्पूर्ण क्षेत्र कमला एवं कोसी नदियों के बीच में अवस्थित है, जहाँ बरसात के 6 महीने सड़क सम्पर्क भंग रहने के कारण लोगों को नावों से यातायात करना पड़ता है। विदित हो कि वर्ष 2008 में इस विधानसभा के गठन के बाद यहां से जदयू के शशि भूषण हजारी इस सीट पर हर बार कब्जा कर रहे थे तो उनके निधन के बाद इस बार भी इस सीट पर उनके ही पुत्र अमन भूषण हजारी को मैदान में उतारा गया है। इतना ही नहीं इस सीट को पाने के लिए जदयू समेत सभी दल अपना एड़ी चोटी एक किये हुए है।