बिहार डेस्कः सांसद सह जन अधिकार पार्टी संरक्षक पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। एक महिला पुलिस अधिकारी को लेकर दिया ‘लव लेटर’ वाला बयान उन्हें भारी पड़ गया है। मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर कर यह अमर्यादित टिप्पणी पप्पू के गले की फांस बन गयी है। इस टिप्पणी को लेकर उनकी खूब फजीहत हुई और अब मुकदमा दर्ज हो गया है।पप्पू यादव के खिलाफ एसएसपी के खिलाफ अभद्र टिपण्णी करने का मामला दर्ज कराया गया है. पप्पू यादव पर आरोप है कि उन्होंने महिला एसएसपी हरप्रीत कौर पर अभद्र टिप्पणी की थी. सीजेएम अदालत में अजय पांडे नाम के एक व्यक्ति ने उनके खिलाफ केस दाखिल किया है.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि हाल ही में पप्पू यादव ने सवर्णों के भारत बंद के दौरान अपने ऊपर जानलेवा हमले का आरोप लगाया था. लेकिन मुजफ्फरपुर एसएसपी हरप्रीत कौर ने हमले की बात से इनकार कर दिया था. एसएसपी का कहना था कि सांसद या उनकी गाडी पर हमले का कोई प्रमाण उन्हें नहीं मिला है. खुद पप्पू यादव या उनके लोगों ने भी पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया है. एसएसपी के इस बयान के बाद पप्पू यादव ने एसएसपी पर जमकर हमला बोल दिया था. उनके ऊपर कई गंभीर आरोप तो लगाए ही थे साथ ही यहाँ तक कह दिया था कि एसएसपी रत में 9 बजे पत्रकारों को लव लेटर लिखती है.