बिहार ब्रेकिंग
कश्मीर में लगातार दूसरे दिन आतंकवादियों द्वारा बिहार के लोगों की हत्या किए जाने से बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद रविवार को गुस्से में दिखे। उन्होंने ट्वीट कर अपने गुस्से का इजहार भी किया और पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए मुसीबत के क्षण में साथ खड़े रहने का वादा भी किया। अपने ट्वीट में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आतंकवादियों के कायराना हरकतों की निंदा करते हुए उन्हें चेताया एवं कहा कि इन निर्दोषों का खून बेकार नहीं जाएगा। ये लोग अपने परिवार का भरण पोषण एवं पेट भरने के लिए वहां गए थे लेकिन आतंकवादियों ने इन्हें निशाना बनाया इनके बह रहे खून बेकार नहीं जाएंगे, इनके खून के एक एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा।
शोक की इस बेला में बिहार का प्रत्येक निवासी पीड़ित परिवारों के साथ अडिगता से खड़ा है।
यह कुर्बानी हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे। निर्दोषों के बह रहे खून के हर एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा।#Kashmir
— Tarkishore Prasad (@tarkishorepd) October 17, 2021
अपने ट्वीट में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने लिखा कि ‘कश्मीर में आतंकियों के कायराना हमले ने फिर से दो बिहारी भाइयों को हमसे छीन लिया है। मेहनत करके अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले निहत्थों को मारना इन जेहादियों की बुजदिली का जीवंत प्रमाण हैं। शोक की इस बेला में बिहार का प्रत्येक निवासी पीड़ित परिवारों के साथ अडिगता से खड़ा है। यह कुर्बानी हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे। निर्दोषों के बह रहे खून के हर एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा।’