
बिहार ब्रेकिंग

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गोवा दौरा पर हैं। यहां उन्होंने राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्विद्यालय के शिलान्यास किया। शिलान्यास के उपरांत एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुंछ में जब हमला हुआ तो पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक कर भारत ने दुनिया को बता दिया कि भारत की सीमाओं के साथ छेड़-छाड़ करना इतना सरल नहीं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
समारोह के दौरान उन्होंने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को भी याद किया और कहा कि पूरा देश मनोहर पर्रिकर को दो चीजों के लिए हमेशा याद करेगा। उन्होंने गोवा को उसकी पहचान दी और दूसरा उन्होंने तीनों सेनाओं को वन रैंक, वन पैंशन दिया।