
बिहार ब्रेकिंग

पश्चिम बंगाल और झारखंड पर से चक्रवाती तूफान का खतरा हटने का नाम नहीं ले रहा है। अभी हाल ही में दो दो तूफान झेलने के बाद एक और चक्रवाती तूफान की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवाती तूफान उठ सकता है जिसका असर झारखंड पर शुक्रवार से दिखाई देना शुरू हो जाएगा जो कि रविवार तक रहेगा। इसके लिए झारखंड मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मौसम केंद्र के अनुसार, शुक्रवार को राज्य के मध्य तथा दक्षिणी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। शनिवार को राज्य के मध्य, उत्तर-पूर्व तथा दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है। रविवार को राज्य में कहीं-कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है वहीं सोमवार और मंगलवार को आकाश में बादल छाये रह सकते हैं।