बिहार डेस्कः पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम को लेकर भारत बंद का असर बिहार में व्यापक रूप से देखा गया है। पहले सड़कों पर जो हुड़दंग हुआ, हंगामे हुए और उसके बाद बिहार की राजनीति में जो हंगामा मचा है। बंद पर राजनीतिक बवाल अब भी जारी है। इस बीच भारत बंद को लेकर एक ट्विट जदयू प्रवक्ता डाॅ.अजय आलोक को मंहगा पड़ गया है। बंद को लेकर अपने ट्वीट के जरिए जब उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा तो उन्हें ट्रोल होना पड़ा। ‘जेडीय प्रवक्ता ने लिखा कि आज जो बंद में जनता का हाल हुआ, आपको तो आनंद आया होगा जनता की चीत्कार सुनतर तेजू बाबा और राहुल बाबा आप तो मुस्कुरा रहे थे। छी, छी बिहार की जनता को पहले का दौर याद आ गया। इसलिए आपका दल है’’ राष्ट्रीय जन चीत्कार दल’’
यूजर्स ने किया ट्रोल
एक यूजर ने लिखा ‘गजब के सरगना घटक दल के प्रवक्ता हैं भाई, एक तरफ आपके गठबंधन दल के प्रवक्ता कह रहे हैं कि बंद बेअसर था और आप कह रहे हैं कि मौत हो गयी, कहां से लाते हो ऐसी डुअल सोंच’
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि स्वर्ण सेना के बंद पर तो मुंह न खुला जबकि वो आपके आका द्वारा लिया गया फैसला था।