बिहार ब्रेकिंग
देश के कई राज्यों में बिजली की कमी के कारण ‘ब्लैक आउट’ होने का खतरा मंडरा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में बिजली की कमी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की कमी का मुख्य कारण कोयला के आपूर्ति में कमी बताई जा रही है। खबरें आ रही थी कि बिहार में भी ब्लैक ऑडिट हो सकता है लेकिन अब इस बात का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खंडन कर दिया है। मुख्यमंत्री ने बिहारवासियों को आश्वासन देते हुए भरोसा दिलाया है कि बिहार में बिजली की कमी नहीं होगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दूसरे जगहों से ज्यादा दामों में बिजली खरीद रही है। पिछले दिनों बिजली उत्पादन में कमी आने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ‘ये सच है कि बिहार में जितनी बिजली की आवश्यकता है उतनी आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उसी के कारण समस्या हुई है। जहां ज्यादा दामों में बिजली बेची जा रही है वहां से महँगी बिजली बिजली खरीदी जा रही है। पहले से सप्लाई कम हुआ है, विभाग लगा हुआ है जल्द ही परेशानी खत्म की जाएगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सरकार के द्वारा पिछले 5 दिन में 570 लाख यूनिट बिजली खरीदी गई है जिसकी कुल लागत लगभग 90 करोड़ रूपया है।” ऐसी बात नहीं है कि ये सिर्फ बिहार की स्थिति है ये सब जगह की स्थिति है हर जगह बिजली प्रभावित है। सरकार बिजली आपूर्ति के लिए प्रयासरत है। कांटी और बरौनी पावरहाउस को हमने ही शुरू कराया था बाद में उसे एनटीपीसी के हवाले कर दिया गया। उसे पुनर्जीवित करने या बढ़ाने के लिए भी सरकार ने काम किया। हमने कई नए बिजली घरों का भी निर्माण कराया। बिजली का रेट बहुत ज्यादा महंगा हो गया है लेकिन सरकार आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है।”