बिहार ब्रेकिंग
बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए दो सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए राजद ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव एवं मीसा भारती का नाम गायब कर दिया है। इन दोनों का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं रहने के बाद सत्ताधारी दल के सहयोगी भाजपा ने तंज कसा है। राजद के स्टार प्रचारकों की सूची में लालू की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का नाम भी शामिल नहीं है। हालांकि राजद के सूत्रों ने बताया कि सूची में उन्हीं लोगों का नाम शामिल किया गया, जिन्होंने अपनी सहमति दी है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता निखिल आनंद ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में राजद के स्टार प्रचारकों की सूची से तेजप्रताप यादव और मीसा भारती को निकाल दिया गया, जो सीधा इशारा है कि ये दोनों अपना अलग रास्ता तलाश लें। उन्होंने कहा, ”तेजप्रताप तो राजद से बाहर हो गये हैं। मीसा भारती का लोकसभा टिकट कटना तय है और उन्हें राज्यसभा में दुबारा नहीं भेजा जाएगा। मीसा जी अपना नया ठिकाना ढूंढ लें।”
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
किसी राजनीतिक दल के अध्यक्ष की इससे ज्यादा बेईज्जती क्या होगी कि उसको प्रचार के लायक ही न समझा जाय।
जगदानंद सिंह जी को अब नैतिक तौर पर राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा दे देना चाहिए। अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवानंद तिवारी बिन पूछे भोंपू बन रहे हैं, हद है। (2/2)
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) October 7, 2021
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
निखिल ने लालू परिवार पर राजद के वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष की इससे ज्यादा बेईज्जती क्या होगी कि उसे विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार के लायक ही नहीं समझा गया। उन्होंने कहा, ”जगदानंद सिंह जी को रघुवंश बाबू का अपमान याद करना चाहिए और राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष से नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।”