बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य मार्ग के बीच धोबहां चमैनिया गांव के समीप सड़क पर अचानक एक बाघ जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। बाघ को देखकर राहगीर डरे सहमे रहे।
बिहार डेस्क-दिवाकर कुमार-बगहा(प. चंपारण)
बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य मार्ग के धोबहां चमैनिया गांव के पास अचानक जंगल से निकलकर एक बाघ बाहर आकर मुख्य सड़क पर रुक गया। जंगल से निकल कर बाघ बीच सड़क पर आ गया। काफी देर तक वह सड़क पर रहा। वहां से गुजर रहे लोगों की तो एक बार सांसें थम गयीं। लेकिन तभी वहां पर टूरिस्ट बस आ गयी, जिससे गाड़ी की रोशनी देखकर वह फिर से जंगल में भाग गया।यह पूरा वाकया स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को भी दी है। मीडिया में आ रही खबर के अनुसार यह वाकया बगहा-वाल्मीकि नगर मुख्य मार्ग का है। बता दें कि पश्चिम चंपारण स्थित वाल्मीकि व्याघ्र बाघों के लिए ख्यातिलब्ध वन क्षेत्र है। यहां काफी संख्या में डेली पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। इतना ही नहीं, उस मार्ग से स्थानीय लोग भी गुजरते हैं। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वन क्षेत्र के पास बगहा-वाल्मीकि नगर मेन रोड पर धोबहां चमैनिया गांव के पास अचानक जंगल से निकलकर एक बाघ बाहर आ गया। लोगों की मानें तो बाघ बीच सड़क पर घंटों खड़ा रहा। स्थिति यह हो गयी कि दोनों तरफ छोटे-छोटे वाहनों की लंबी कतार लग गयी।
समाचार के मुताबिक जंगल से बाहर आये उस बाघ को देखकर लोगों की सांसें थमी गयी थी। जो जहां था, वहीं रुक गया। बाघ भी टस से मस नहीं हो रहा था। शायद लोगों से उसे खतरा लग रहा था। लोगों की मानें तो वह एक बाइक सवार के पीछे वह दौड़ा। लेकिन तभी तेजी से एक टूरिस्ट बस आ गयी। जिसकी लाइट देखकर बाघ जंगल की ओर भाग गया। बहरहाल आज यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। बाघ से साक्षात होने वाले लोग इसे काफी खुशी-दुख से एक-दूसरे को सुना भी रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है, ताकि वन विभाग इस पर अपनी नजर रखे और टूरिस्ट को घूमने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।