बिहार ब्रेकिंग
दुनियाभर में सोमवार की रात करीब 9 बजे से सोशल मीडिया एप फ़ेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन हो गया जो कि करीब 6 घंटे बाद सुबह 4.30 बजे से फिर काम करना शुरू किया। इस दौरान लोगों में भारी असमंजस और उहापोह की स्थिति देखने को मिली। हालांकि इन तीनों एप के डाउन होने पर फ़ेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम ने ट्वीट कर जानकारी दी। आउटेज के दौरान लोग मैसेज नहीं भेज पा रहे थे और न ही रिसीव कर पा रहे थे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
आउटेज ट्रेकिंग कंपनी डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के मुताबिक, 80 हजार से ज्यादा यूजर्स ने व्हाट्सऐप और 50 हजार से ज्यादा ने फेसबुक से शिकायत दर्ज कराई । एक ओर जहां फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स न्यूज फीड को अपडेट नहीं कर सके, तो वहीं व्हाट्सऐप यूजर्स कोई भी मैसेज नहीं भेज पाए। व्हाट्सऐप पर 5xx का और फेसबुक में डोमेन नेम सिस्टम में एरर दिखा रहा था। गौरतलब है कि भारत में व्हाट्सऐप के 53 करोड़, फेसबुक के 41 करोड़ और इंस्टाग्राम के 21 करोड़ यूजर हैं।