
बिहार ब्रेकिंग

रविवार की सुबह बिहार के नवादा में अलग अलग सड़क हादसों में दो महिला समेत तीन की मौत हो गई। सबसे पहले नवादा बस स्टैंड के समीप एक ऑटो के पलटने से एक 18 वर्षीय युवक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी घटना जिले के मेसकौर थानाक्षेत्र की है जहां बाइक की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
तीसरी घटना जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र की है। यहां दो महिला को एक अनियंत्रित कार रौंद दिया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी घायल हो गई। बताया जा रहा है कि पकरीबरावां में मड़रा डुमरी सड़क पर गुलजारबाग के समीप गिरानी मांझी की पत्नी रातो देवी और बखोरी मांझी की पत्नी सरस्वती देवी को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। घटना उस वक्त हुई जब दोनों महिलाएं घर के समीप बैठी थी।