बिहार ब्रेकिंग
बेगूसराय में एक युवक ने खुद के सर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर विशनपुर गांव निवासी रंजन सिंह का 21 वर्षीय पुत्र इधर उधर से घूम कर घर आया और बरामदे में बैठ कर खुद के सर में गोली मार ली। बताया जाता है कि मृतक युवक आपराधिक प्रवृत्ति का था और उसके ऊपर चोरी और लूट के पांच मुकदमे दर्ज हैं। वह जेल भी जा चुका है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मृतक के पिता के अनुसार परिजन हमेशा उसे समझाते थे कि गलत काम न करो और इसी दबाव में आकर मृतक ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और एक खोखा बरामद किया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि परिजनों ने आत्महत्या की बात कही है। मृतक आपराधिक प्रवृत्ति का था और उसके ऊपर पांच मामले चल रहे थे, फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।