बिहार ब्रेकिंग
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की पहली बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं उन्हें केवल अपने आत्मीय मित्र के रूप में याद नहीं कर रहा हूं बल्कि उनके जाने से राजनीति में उत्पन्न शून्य को भी अनुभव कर रहा हूं। स्वतंत्र भारत के राजनीतिक इतिहास में पासवान जी का हमेशा अपना अलग एक स्थान रहेगा। वे बहुत ही सामान्य पृष्टभूमि से उठे और शीर्ष तक पहुंचे लेकिन हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहे। साठ के दशक में पासवान जी ने राजनीति में कदम रखा उस समय देश का परिदृश्य बिल्कुल अलग था।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वर्ष 1977 में लोकसभा चुनाव में उनकी जीत ने पूरे देश को अचंभित कर दिया था। अपने लंबे सार्वजनिक जीवन मे उन्होंने जो भी जिम्मेदारी संभाली उस क्षेत्र को उन्होंने एक सकारात्मक दिशा देने का काम किया। उन्होंने रेलवे और टेलीकॉम को अपने मेहनत के बल पर वो आयाम दिया जिसे आज भी लोग याद करते हैं। उन्होंने श्रमिको और कामगारों के हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तो इसके साथ ही उन्होंने स्टील, माइनिंग और फर्टीलाइजर के क्षेत्रों में सुधार के लिये भी अहम योगदान दिया। एनडीए सरकार के 6 वर्षों में भी उन्होंने पूरी ऊर्जा के साथ जनहित से जुड़े निर्णयों के लिए समर्पित रखा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
प्रधानमंत्री की चिट्ठी से अभिभूत हुए चिराग
अपने पिता की बरसी पर प्रधानमंत्री की चिट्ठी से चिराग पासवान अभिभूत हो गए एवं उन्होंने उस चिट्ठी को ट्विटर पर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया एवं लिखा कि ‘पिता जी के बरखी के दिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का संदेश प्राप्त हुआ है। सर आपने पिता जी के पूरे जीवन के सारांश को अपने शब्दों में पिरो कर उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों का सम्मान किया है व उनके प्रति अपने स्नेह को प्रदर्शित किया है। यह पत्र मेरे और मेरे परिवार को इस दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करता है। आप का स्नेह व आशीर्वाद हमेशा बना रहे।’
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पिता जी के बरखी के दिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का संदेश प्राप्त हुआ है। सर आपने पिता जी के पूरे जीवन के सारांश को अपने शब्दों में पिरो कर उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों का सम्मान किया है व उनके प्रति अपने स्नेह को प्रदर्शित किया है। pic.twitter.com/0SCeD6P1m4
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) September 12, 2021