![](https://www.biharbreaking.com/wp-content/uploads/2021/09/Screenshot_20210911-235539_Twitter.jpg)
बिहार ब्रेकिंग
![](https://www.biharbreaking.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20230412-WA0009.jpg)
दिल्ली में भारी बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गयी है। हर जगह सड़को पर पानी भरा हुआ है। राजधानी की सड़कों पर पानी जमा होने की वजह से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस कठिनाइयों के बीच भाजपा के एक नेता ने केजरीवाल को धन्यवाद दिया और कहा कि ‘मौज कर दी केजरीवाल।’ हालांकि भाजपा के नेता ने धन्यवाद उत्साहवर्धन करने के लिये नहीं बल्कि तंज करते हुए दिया है। भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वे दिल्ली की सड़कों पर नाव में बैठ कर राफ्टिंग करते नजर आ रहे हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
नाव पर सवार तेजिंदर सिंह बग्गा ने कहा कि इस सीजन में मेरा मन था कि मैं ऋषिकेश जाकर राफ्टिंग करुं लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन के कारण मैं नहीं जा पाया था। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने दिल्ली के कोने कोने में राफ्टिंग का प्रबंध कर दिया। बकौल तेजिंदर, मैं केजरीवाल से आग्रह करता हूं कि जिस तरह से वह हर बात पर बोर्ड लगाते हैं, उन्हें इसके लिए भी दिल्ली में बोर्ड लगाने चाहिए। आखिर में उन्होंने कहा, केजरीवाल जी मौज कर दी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
केजरीवाल जी मौज करदी pic.twitter.com/fn3zCWwhgF
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) September 11, 2021
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
दरअसल शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जोरदार बारिश हुई। कई घंटों की लगातार बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई थी साथ ही इसने पूरे शहर के पूरे यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया। यहां तक की एयरपोर्ट में जलभराव देखने को मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी टर्मिनल पर प्लेन रनवे से लेकर अंदर काफी हिस्सा जलमग्न नजर आया।