बिहार ब्रेकिंग
शुक्रवार को फेसबुक और दिल्ली पुलिस की तत्परता से खुदकुशी करने जा रहे एक युवक को बचा लिया गया। मामला शुक्रवार का है जब पूरे विश्व में सुसाइड प्रीवेंशन डे मनाया जा रहा था तभी दिल्ली पुलिस को आयरलैंड स्थित फेसबुक ऑफिस से एक कॉल आया कि दिल्ली में एक युवक के फेसबुक प्रोफाइल से समझ आ रहा है कि वह खुदकुशी करने जा रहा है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए फ़ेसबुक प्रोफाइल और मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जिसका लोकेशन दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के आसपास का मिला। दिल्ली पुलिस ने युवक की सहज पहचान के लिये खुदकुशी करने जा रहे युवक के भाई को साथ में लिया और सिग्नेचर ब्रिज से महज पांच सौ मीटर दूर खजुरी खास की तरफ से युवक को पकड़ा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पुलिस के मुताबिक, युवक की उम्र 27 साल है। उसने बीएससी की हुई है, और एक निजी कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था, लेकिन बीच में ही पढ़ाई छोड़ दीम वो एक रिलेशनशिप में था और हाल ही में उससे अलग हुआ था, जिसकी वजह से युवक कई दिनों से परेशान चल रहा था। इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस और फेसबुक की वजह से उसकी जान बचाई जा सकी। उसके बाद युवक की काउंसिलिंग की गई और फिर उसे घर वालों को सौंप दिया गया।