बिहार ब्रेकिंग
कोरोना दो बार पूरी दुनिया मे कहर बरपा चुका है और अब इसकी तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। भारत में कोरोना की तीसरी लहर की आहट के मद्देनजर आज प्रधानमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में वृद्धि के बारे में जानकारी दी गई। पीएम मोदी ने बैठक के दौरान देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की। इस दौरान पीएम मोदी ने राज्यों को हर जिले में दवाओं का बफर स्टॉक रखने को कहा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
प्रधानमंत्री ने अगले कुछ महीनों के लिए वैक्सीन के उत्पादन, आपूर्ति और पाइपलाइन की समीक्षा की। पीएम मोदी ने म्यूटेंट के उद्भव की निगरानी के लिए निरंतर जीनोम अनुक्रमण की आवश्यकता के बारे में बात की। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कह चुके हैं कि भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा था कि 35 जिलों में अभी भी 10 प्रतिशत से अधिक की साप्ताहिक कोविड पॉजिटिविटी रेट की रिपोर्ट कर रहे हैं, जबकि 30 जिलों में यह पांच से 10 प्रतिशत के बीच है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) के तहत गठित विशेषज्ञों की एक समिति की रिपोर्ट, जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गठित किया गया था, में कहा गया है, “बाल चिकित्सा (नियंत्रण) सुविधाएं जिनमें डॉक्टर, कर्मचारी, वेंटिलेटर, एम्बुलेंस आदि जैसे उपकरण शामिल हैं, कहीं नहीं हैं जिसकी बड़ी संख्या में बच्चों के संक्रमित होने की स्थिति में बड़ी जरुरत पड़ सकती है।” रिपोर्ट के अनुसार, इस बात का कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं है कि भारत में बच्चे संभावित तीसरी लहर में अधिक प्रभावित होंगे। हालांकि, रिपोर्ट बताती है कि बच्चे अभी भी चिंता का कारण बने हुए हैं क्योंकि उन्हें अभी भी वैक्सीन नहीं लगाया गया है। त्योहारों के सीजन में स्थिति नियंत्रण में नहीं रहने पर विशेषज्ञों ने तीसरी कोविड लहर की चेतावनी दी है।