बिहार डेस्क-विवेक कुमार-मुंगेर
नवयुवक सेवासंघ के संस्थापक-सह-समाजसेवी राजेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में संगठन के सक्रीय कार्यकर्ता एवं तारापुर प्रखण्ड के धोबई पंचायत के अध्यक्ष अंतेश दूबे ने तारापुर विधानसभा के असरगंज प्रखंड अन्तर्गत अमैया पंचायत के जवाहरपुर अमैया ग्राम का दौरा किया। जिस दौरान सरकार के सात निश्चय योजना के तहत “हर गली पक्की, हर नाली पक्की” के खोखले दावों की पोल खुल गयी।
श्री दूबे ने ग्रामीणों से बात की तथा उनकी समस्याओं के बारे में जाना चाहा तो ग्रामीणों ने सरकारी दावों की पोल खोलकर रख दी एवं बताया कि हमारे जनप्रतिनिधि कभी हमारी सुध लेने नहीं आते हैं और ना ही हमारी समस्या ही सुनी जाती है, समस्या को दूर करना तो अलग बात है। इस संबंध में नवयुवक सेवासंघ के संस्थापक-सह-समाजसेवी राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र की जनता का विश्वास चुने गए जनप्रतिनिधियों से उठ गया है। क्षेत्र की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में जनता को ठगने वाले जनप्रतिनिधियों को जरूर सबक सिखाएगी।