महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुँवर सिंह की कर्मभूमि आरा में 28 अगस्त से तीन दिवसीय “आजादी का अमृत महोत्सव” का आयोजन। केंद्रीय विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा आर के सिंह करेंगे उद्घाटन
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बिहार ब्रेकिंग
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के रीजनल आउटरीच ब्यूरो, पटना द्वारा आरा के महंत महादेवानंद महिला महाविद्यालय में 28 अगस्त 2021 (शनिवार) से तीन दिवसीय “आजादी का अमृत महोत्सव” विशेष कार्यक्रम एवं फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। “आजादी का अमृत महोत्सव” पर इस विशेष कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्री आर के सिंह अपराह्न तीन बजे करेंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो और रिजनल आउटरिच ब्यूरो के अपर महानिदेशक शैलेश कुमार मालवीय ने यह जानकारी देते हुये बताया कि उद्घाटन समारोह के दौरान बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे जबकि वीर कुँवर सिंह विश्वविधायल आरा के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद, एनसीसी डायरेक्टरेट बिहार-झारखंड के एडीजी मेजर जनरल एम इंद्रबालन, आरा नगर निगम की मेयर रूबी कुमारी, महंत महादेवानंद महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आभा सिंह सम्मानित अतिथि होंगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर देश भर में साल भर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। “आजादी का अमृत महोत्सव” विशेष कार्यक्रम के जरिये आजादी के गुमनाम योद्धाओं को सामने लाने का काम किया जा रहा है ताकि आज की युवा पीढी अपने स्वतंत्रता सेनानियों को जान और समझ सकें। इसी कड़ी में महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुँवर सिंह की कर्मभूमि आरा में यह आयोजन किया जा रहा हैं। तीन दिवसीय “आजादी का अमृत महोत्सव” के दौरान फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, साइकिल रैली, फ्रीडम रन, परिचर्चा, संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्वच्छता श्रमदान, वृक्षारोपण समेत अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। फोटो प्रदर्शनी का आयोजन विशेष है। इस फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से खास कर बिहार के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर प्रदर्शित कर उनके बारे में जानकारी दी जाएगी। जबकि बिहार के महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्म स्थली जिला भोजपुर के जगदीशपुर अनुमंडल में 30 अगस्त, 2021 को “फिट इंडिया फ्रिडम रन 2.0” का आयोजन किया जाएगा। फ्रीडम रन में एनसीसी व नेहरू युवा केंद्र के छात्रगण शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सीमा कुमारी , एनसीसी के कर्नल मनीष कुमार एवं एफओबी-छपरा के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा संयुक्त रूप से करेंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
“आजादी का अमृत महोत्सव” विशेष कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस और एमएमएम कॉलेज आरा के सहयोग से किया जा रहा है। इस बीच ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत आज एमएम महिला कॉलेज, आरा में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को कल समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा।