बिहार ब्रेकिंग
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के दूसरे लहर के बाद एक बार फिर से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। दिल्ली में स्कूल 1 सिंतबर से तीन चरणों मे खोले जाएंगे। पहले चरण में 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खोले जाएंगे तो दूसरे चरण में 6ठी से आठवीं तक के लिए। उपरोक्त निर्णय दिल्ली आपदा प्रबंधन ऑथोरिटी की बैठक में लिया गया। दिल्ली आपदा प्रबंधन ऑथॉरिटी के बैठक में स्कूल फेज वाइज खोलने का निर्णय लिया गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
डीडीएमए के मुताबिक 1 सितंबर से कक्षा 9 से कक्षा 12 के छात्रों के लिए स्कूल खुलेंगे वहीं 8 सितंबर से छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे। दिल्ली के स्कूलों में फिलहाल 10वीं 11वीं 12वीं कक्षा के छात्रों को दाखिला, प्रोजेक्ट प्रैक्टिकल संबंधित गतिविधियों के लिए आने की अनुमति है। हालांकि इस दौरान स्कूल्स छात्रों को विद्यालय परिसर में आने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं।