बिहार डेस्क-अनूप नारायण सिंह
बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ परिसर राजा बाज़ार पटना में आज डिज्नीलैंड मेला का भव्य शुरूआत किया गया, जिसका उद्घाटन विक्रम के विधायक सिद्धार्थ कुमार ने संयुक्त रूप से किया। आदर्श इंफ्रा एसोसिएट के निदेशक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बिहार के लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ ही साथ देसी विदेशी झूले वाटर एडवेंचर तथा मनोरंजन की व्यवस्था भी इस डिज्नी लैंड मेले में की गई है।दोपहर 3:00 बजे से रात्रि के 10:00 बजे तक मेला दर्शकों के लिए दुर्गा पूजा तक जारी रहेगा।
मेले के प्रबंधन से जुड़े विक्की पांडे ने बताया कि मेले में कई प्रकार के विदेशी झूले वाटर गेम राजस्थान मुंबई जयपुर दिल्ली बंगाल के आर्ट एंड क्राफ्ट हैंडलूम फर्नीचर ज्वेलरी के साथ ही साथ कई सारे खाद्य पदार्थों के लिए स्टोल लगे हुए हैं मनोरंजन के साथ ही साथ इस मेले में आप लिट्टी चोखा से लेकर कई लजीज व्यंजनों का मजा भी उठा सकते हैं। भव्य लाइटिंग भी मेले में आने वाले दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले के उद्घाटन में रिंकू सिंह भोजपुरी फिल्मों के चर्चित गीतकार पवन पांडे रियालिटी शो बिग मेमसाहब की वीनर नीलम सिंह अर्णव मिडिया के सतीश कुमार दास भी उपस्थित थे