बिहार ब्रेकिंग
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा बिहार के तीन जिलों पश्चिमी चंपारण, सीवान एवं भोजपुर में 13 अगस्त से आज़ादी का अमृत महोत्सव शुरू हो रहा है। पश्चिमी चंपारण में यह कार्यक्रम तीन जगहों पर-चनपटिया के वृन्दावन गांधी आश्रम, बेतिया के शहीद स्मारक और भितिहरवा गांधी आश्रम में तथा सीवान में भारत के प्रथम राष्ट्रपति, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्मस्थल जीरादेई में आयोजित किया जा रहा है। भोजपुर में यह कार्यक्रम बाबू वीर विक्रम सिंह के जन्म स्थान पर आयोजित हो रहा है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पश्चिमी चंपारण स्थित चनपटिया के वृन्दावन गांधी आश्रम में कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक उमाकांत सिंह करेंगे वहीं ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व नेशनल अंपायर राम बालक यादव तथा NSS नोडल अधिकारी अनुराधा पाठक सम्मानित अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। साथ ही बेतिया के शहीद स्मारक में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बेतिया नगर निगम की सभापति गरिमा देवी सिकरिया मुख्य अतिथि रहेंगी। सीवान के जीरादेई में मुख्य अथिति के तौर पर स्वतन्त्रता सेनानी मुंशी सिंह होंगे। साथ ही जीरादेई निवासी जेपी सेनानी महात्मा सिंह एवं सीवान के सब-रजिस्ट्रार तारकेश्वर पांडेय सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सभी तीन जिलों में अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ के साथ किया जाएगा, जिसके जरिए लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक किया जाएगा और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया जाएगा। युवा तिरंगा झंडा व बैनर लिए देशभक्ति गीत एवं नारों के साथ पूरे उत्साह से फ्रीडम रन में भाग लेंगे। जीरादेई में फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन सुबह 8 बजे किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य कार्यक्रमों में शपथ ग्रहण, राष्ट्रगान का आयोजन भी शामिल रहेगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
भारत की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा देश भर के 744 जिलों में 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक आज़ादी का अमृत कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रत्येक जिले से ऐसे 75 गांवों का चयन किया गया है जिनकी आजादी की लड़ाई में एक भूमिका और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि रही है। प्रत्येक जिले से नेहरू युवा केन्द्र के 75 स्वयंसेवकों का चयन भी किया गया है, जो 75 युवा मंडल की सहायता से इन कार्यक्रमों का आयोजन वृहद स्तर पर सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान कोविड 19 के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।